जयपुर/ राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान समाप्त होने के बाद राजस्थान में आए रुझान और कितने प्रतिशत हुए मतदान के बाद अलग-अलग कयासों का दौरा शुरू हो गया है और इसी कड़ी में सट्टा बाजार में भी राजस्थान में किसकी सत्ता बनेगी और किस पार्टी को मिलेगा बहुमत कितनी आएगी।
सीटे इसको लेकर भाव ताव शुरू हो गए हैं और फलोदी का सट्टा बाजार राजनीति में सटीक आकलन के लिए जाना जाता है हमेशा फलोदी के सट्टा बाजार का रुख अपवाद को छोड़कर सही साबित हुआ है और इस बार फलोदी के सट्टा बाजार के अनुसार भाजपा सत्ता में आ रही है अर्थात रिवाज नहीं बदल रहा है एक बार फिर राज बदल रहा है ।
फलोदी के सट्टा बाजार और बुकी के अनुसार अगर मतदान 70% अधिक होता है तो भाजपा को कम से कम 120 सीटे मिलेगी और कल हुए मतदान के बाद राजस्थान में मतदान प्रतिशत 75% से अधिक रहा है।
मतदान प्रतिशत के अनुसार और सट्टा बाजार के गणित के आधार पर भाजपा को 120 सीटे मिलना तय माना जा रहा है और कांग्रेस को 65 से 70 सीटे मिलेगी ।। हालांकि सट्टा बाजार यह भी कह रहा है कि वैसे तो 2018 की विधानसभा चुनाव में 74.72% मतदान हुआ था लेकिन उसे समय कांग्रेस की इतनी हवा नहीं थी।
परंतु इस बार भाजपा का और मोदी लहर चलना तय माना जा रही है और इसका फायदा भाजपा को होने वाला है। फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के 20 से 25 पैसे के भाव निकल रहे हैं जबकि कांग्रेस के 4 से 5 के भाव निकल रहे हैं ।
इसका गणित ऐसे समझ जा सकता है कि भाजपा की सरकार पर दांव लगाने वाले को ₹1000 देने पर फलोदी सट्टा बाजार 1250 रुपए लौटता है जबकि कांग्रेस के लिए ₹1000 देने पर फलोदी सट्टा बाजार 4 से 5 हजार लौटाएगा । सट्टा बाजार के गणित के अनुसार इसके भाव कम लगते हैं उसकी सरकार बनती है ।
हालांकि सट्टा बाजार का गणित है लेकिन वास्तविक तस्वीर 3 दिसंबर को मतगणना के बाद स्पष्ट हो जाएगी की राज बदलता है या रिवाज बदलता है।