बेंगू विधायक राजेन्द्र सिंह विधूड़ी को हवाला के जरिए 11.18 लाख की रिश्वत की राशि देते पकड़ा, बेंगू एसएचओ ने विधायक को 50 लाख का दिया था ऑफर

Firoz Usmani
2 Min Read

(फ़िरोज़ उस्मानी)

Jaipur news : बेंगू विधायक राजेन्द्र सिंह विधूड़ी(Bengu MLA Rajendra Singh Vidhudi) को फिल्मी स्टाइल में हवाला(Hawala) के जरिये 50 लाख की रिश्वत की राशि ऑफर करने के मामले में 11.18 लाख रुपये की रिश्वत देते बेंगू एसएचओ वीरेंद्र सिंह चारण (Bengu SHO Virendra Singh Charan) को एसीबी (ACB)ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसएचओ  ये राशि हवाला कारोबारी हिमांशु अग्रवाल की जरिये दे रहा था।

डोडा पोस्त (Doda Post)की भरी गाड़ियों को छोड़ने की बात को नज़र अंदाज़ करने और ट्रांसफर रुकवाने की की एवज में ये राशि देने का ऑफर किया था। फिलहाल एसीबी दोनों आरोपितों से पूछताछ में जुटी है। जानकारी के अनुसार जुलाई माह में राजेन्द्र सिंह विधूड़ी ने एसीबी में शिकायत की थी।

आरोपित वीरेंद्र सिंह चारण ने बेंगू विधायक राजेन्द्र सिंह विधूड़ी को 15 लाख रुपये का ऑफर किया था। तथा डोडा पोस्त की बात को रफा दफा करने के लिए 35 लाख रुपये का ऑफर किया था।  आरोपित एसएचओ वीरेंद्र सिंह स्वयं भी एसीबी में रह चुका है। इसके चलते वो पूरी सावधानी बरत रहा था। लेकिन एसीबी के बिछाये जाल में फंस गया।

     ऐसे बिछाया जाल

एसीबी ने योजना अनुसार विधायक के जरिये आरोपित वीरेंद्र सिंह को 10 रुपये का नोट व नंबर वाट्सएप्प(Whatsapp) पर भिजवाए। इस पर आरोपित ने हवाला कारोबारी हिमांशू अग्रवाल से संपर्क  करने के के लिए पैसे लेने की बात कही।इस पर विधायक ने अपने कर्मचारी की बात कराकर सीकर रोड पर एक स्थान पर भेजा। यहाँ पर 10 रुपये का नोट दिखाया तो हिमांशू ने नोटों से भरा बैग पकड़ा दिया। इस पर एसीबी टीम ने पकड़ लिया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *