जहाजपुर विधायक गोपीचंद को जान से मारने की धमकी

 

जयपुर जाते समय विधायक को दी धमकी

 

एक युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में

देवली

जयपुर जा रहे जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा को बुधवार शाम अज्ञात लोगों ने फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए अभद्र व्यवहार किया। मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। विधायक की रिपोर्ट पर हनुमाननगर थाना पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि विधायक गोपीचंद मीणा ने दी रिपोर्ट में बताया कि वे जयपुर में विधानसभा कार्रवाई में हिस्सा लेने के लिए कार से जयपुर जा रहे थे। इस बीच अमरवासी के समीप उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात लोगों ने फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज की। थाना प्रभारी ने बताया कि विधायक की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने एसटी व एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Previous articleसतवाड़ा गांव को पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग
Next articleआयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर 13 जुलाई को
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।