
जयपुर जाते समय विधायक को दी धमकी
एक युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में
देवली
जयपुर जा रहे जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा को बुधवार शाम अज्ञात लोगों ने फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए अभद्र व्यवहार किया। मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। विधायक की रिपोर्ट पर हनुमाननगर थाना पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि विधायक गोपीचंद मीणा ने दी रिपोर्ट में बताया कि वे जयपुर में विधानसभा कार्रवाई में हिस्सा लेने के लिए कार से जयपुर जा रहे थे। इस बीच अमरवासी के समीप उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात लोगों ने फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज की। थाना प्रभारी ने बताया कि विधायक की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने एसटी व एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।