जयपुर/नाथद्वारा/ राजस्थान में श्रीनाथजी की नगरी से दुनिया भर में प्रसिद्ध और अब दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के नाम से भी विख्यात श्रीनाथजी निवासी मदन पालीवाल के मिराज ग्रुप के 20 ठिकानों पर आज मुंबई आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापे मारकर कार्रवाई शुरू की है।
इससे पहले भी मिराज ग्रुप ( Miraj Group ) पर जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ था और लाखों रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी थी तथा इस मामले में मिराज ग्रुप के डायरेक्टर की गिरफ्तारी भी हुई थी।
आयकर विभाग मुंबई की टीम ने आज सवेरे मिराज ग्रुप के मुंबई उदयपुर नाथद्वारा अजमेर जयपुर सहित अन्य शहरों में 20 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापे डालकर कार्यवाही शुरू की है ।
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने मिराज ग्रुप के फाउंडर मदन पालीवाल मैनेजिंग डायरेक्टर तथा सीओ सहित अन्य पदाधिकारियों के घर और कार्यालयों पर तीनों ने कार्रवाई शुरू की और वहां से आय से संबंधित सभी तरह के दस्तावेज एकत्र करने में लगी हुई है।
विश्व सूत्रों के अनुसार संभावनाएं जताई जा रही है कि आयकर विभाग की इस टीम को इस कार्य में करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी और अघोषित संपत्ति का खुलासा होने की संभावनाएं हैं।
मिराज ग्रुप मैं फूड प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग रियल स्टेट एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन हॉस्पिटैलिटी पाइप एंड फिटिंग रिटेल डिजिटल इंजीनियरिंग क्षेत्र से संबंधित करीब 20 से अधिक कंपनियां हैं।
विदित है की पिछले वर्ष भी मिराज ग्रुप पर जीएसटी चोरी के मामले को लेकर एक बड़ी कार्यवाही हुई थी और इस कार्य में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा भी हुआ था तथा उस समय मिराज के निदेशक को भी गिरफ्तार किया गया था आशंका है कि सेल कंपनियों के जरिए ब्लैक मनी का रोटेशन होता है।
ऐसे में अन्य एजेंसी अभी मिराज ग्रुप पर नजर बनाए हुए हैं और हाल ही में पिछले साल अक्टूबर माह में मिराज ग्रुप के फाउंडर मदन पालीवाल उस समय और चर्चा में आए थे जब उन्होंने श्री नाथद्वारा में विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का निर्माण कराकर उसका लोकार्पण समारोह आयोजित कराया था।