पटवार परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी।

Reporters Dainik Reporters
13 Min Read

Patwar exam Important information for the candidates:पटवार सीधी भर्ती परीक्षा (Patwar exam)- 2021 हेतु पंजीबद्ध कुल 15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थियों में से 5 लाख 2 हजार 307 महिला अभ्यर्थी पंजीबद्ध परीक्षा हेतु निर्धारित ड्रेस कोड की करनी होगी पालना

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दिनांक 23 से 24 अक्टूबर 2021 तक होने वाली पटवार सीधी भर्ती परीक्षा – 2021 की सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। इस परीक्षा हेतु पंजीबद्ध कुल 15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थियों में से 5 लाख 2 हजार 307 महिला अभ्यर्थी पंजीबद्ध है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड की पालना करनी होगी। ड्रेस कोड की पालना नहीं करने वाले अभ्यर्थियों ( पुरुष हो अथवा महिला) को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।

परीक्षा आयोजन से सम्बद्ध अधिकारियों / कार्मिकों के विधिसम्मत निर्देशों की अवहेलना करने वाले अभ्यर्थियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। परीक्षा केन्द्र में अवांछित सामग्री ले जाने का प्रयास करने, नकल करने, अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बैठाने अथवा प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा निरस्त की जाकर बोर्ड द्वारा आगामी समय में आयोजित परीक्षाओं में एक निश्चित अवधि से लेकर आजीवन अवधि तक के लिए प्रतिबंधित किये जा सकते है, साथ ही राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम) अधिनियम 1992 के अन्तर्गत एफ.आई. आर दर्ज करवायी जावेगी।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करें एवं बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में ही परीक्षा केन्द्र पर आवें परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार के कीमती सामान आभूषण एवं परम्परागत आभूषण, मोबाईल सभी प्रकार के इलैक्ट्रोनिक्स सामान अथवा ऐसी वस्तु जो परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय साथ ले जाना अनुमत नही है, साथ लेकर नहीं आवे क्योकि इस प्रकार की वस्तुओं को केन्द्र अथवा केन्द्र के बाहर रखने की किसी प्रकार की व्यवस्था शासकीय स्तर पर नही की गयी है।

निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निर्धारित नॉर्मस अनुसार फ्लाइंग स्क्वाड (प्रत्येक Flying Squad में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, राजस्थान पुलिस सेवा का अधिकारी एवं वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी) आन्तरिक सर्तकता दल, प्रत्येक केन्द्र पर ऑब्जर्वर आदि लगाये जायेंगे जो स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे तथा उप संयोजकों, केन्द्राधीक्षकों, परीक्षा कक्ष अभिजागरों, परीक्षा से सम्बद्ध सरकारी एवं प्राइवेट कार्मिक पर कड़ी निगरानी रखेंगे। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र के आस-पास संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरूद्ध भी कठोर कानूनी कार्यवाही इन सतर्कता दलों द्वारा की जावेगी।

विज्ञप्ति

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा विज्ञापन संख्या 03/ 2019 क्रमांक 607 दिनांक 07.01.2020 संशोधित विज्ञप्ति क्रमांक 700 दिनांक 08.07.2021 के द्वारा दिनांक 23.10.2021 एवं 24.10.2021 को आयोजित होने वाली पटवार सीधी भर्ती परीक्षा के आयोजन का उल्लेख करते हुए आवेदन आमंत्रित किए गये थे। पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 के आयोजन की तिथि दिनांक 23.10.2021 एवं 24.10.2021 नियत कर दिनांक 08.07.2021 को प्रेस नोट द्वारा प्रकाशित किया गया था. तदानुसार ही पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन निम्न तालिका में अंकित कार्यक्रम के अनुसार किया जायेगा

क्र.सं.  दिनांक.                  चरण

1 23.10.2021 (शनिवार).  प्रथम चरण

2 24.10.2021 (रविवार). द्वितीय चरण

3 24.10.2021 (रविवार) तृतीय चरण

4 24.10.2021 (रविवार) चतुर्थ चरण

 

 

 

अतः उपरोक्त परीक्षा के अभ्यर्थियों को निम्नानुसार सूचित किया जाता है कि:

परीक्षा आयोजन का समय

03:00 hr

(08:30am to 11:30am)

03:00 hr

(02:30 pm to 05:30pm)

03:00 hr

(08:30am to 11:30am)

03:00 hr (02:30 pm to 05:30pm)

1. आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित

पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।

परीक्षा के अभ्यर्थी “प्रोविजनल ई- प्रवेश

2. उक्त बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से दिनांक 14.10.2021 से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें। बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे।

3.

परीक्षा केन्द्रों पर नकल की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किये गये है। परीक्षा में नकल कराने के नाम पर ठगी कराने वाले गिरोह के किसी झांसे / बहकावे में नहीं आये। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार से नकल करने का प्रयास न करें नकल करने के प्रयास में पकड़े जाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ आपकी परीक्षा निरस्त होने एवं आगे आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने से रोक लगने से आपका कैरियर समाप्त हो सकता है।

रेल / बस की छत या पायदान पर बैठकर / खड़े होकर यात्रा नहीं करे। परीक्षा केन्द्र पर एवं यात्रा के दौरान अनुशासन बनाये रखें अन्यथा आपके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर आपकी परीक्षा निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा सकती है।

5. अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय के 1½ घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें ताकि तलाशी के उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सके परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय के पश्चात् किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोरोना (कोविङ-19) वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी से सम्बन्धित जारी दिशा

निर्देशों की आवश्यक रूप से पालना करें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को मास्क लगा कर आना अनिवार्य है। बिना मास्क के परीक्षार्थी को 7.

प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

8. परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर कोविड-19 के मध्यनजर अभ्यर्थियों के हैण्ड सेनेटाइजर / वॉश एवं तापमान माप की व्यवस्था की जा रही है, जिसमे अपेक्षित सहयोग करे।

परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेन्स आदि में से कोई एक उपस्थिति पत्र पर चस्पा करने हेतु 2.5cmxg.5cm साईज के नवीनतम एक रंगीन फोटो एवं नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बाल पैन साथ लेकर आयें। इनके अलावा कोई अन्य सामग्री परीक्षा केन्द्र पर लेकर नहीं आये।

परीक्षा केन्द्र में फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी के

उपरान्त ही आपको प्रवेश दिया जायेगा। इस कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों को आप पूर्ण सहयोग

दें।

परीक्षा केन्द्र में आपको किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी अस

घड़ी पहनकर नहीं आये। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल

पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री / पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच कैलकुलेटर, तख्ती / पैड/गत्ता, पैनड्राइव रबर लॉग टेबिल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां व्हाइटनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन एवं पेजर, अन्य किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। केन्द्र पर इनके सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आप इन्हें केन्द्र पर लेकर नहीं आवें।

ऐसे विशेष योग्यजन परीक्षार्थी जिन्हें बोर्ड के उक्त विज्ञापन के अनुसार परीक्षा के दौरान श्रुतलेखक देय है, वे सक्षम चिकित्सा अधिकारी के चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित केन्द्राधीक्षक को परीक्षा दिवस से तीन दिन पूर्व अवश्य प्रस्तुत कर देवें अन्यथा

श्रुतलेखक की सुविधा उपलब्ध कराया जाना सम्भव नहीं होगा। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थी को निर्धारित ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है तथा

कोरोना (कोविङ–19) के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को मास्क लगाकर आना भी अनिवार्य है। ड्रेस कोड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट पर जारी विस्तृत विज्ञप्ति अवश्य देखें ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।

1. पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट, पैन्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर आयेंगे तथा समस्त परीक्षार्थी मास्क भी आवश्यक रूप से पहनकर आवें।

2. महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साडी आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज, हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रबड़ बैण्ड लगा कर आयेंगी तथा मास्क भी आवश्यक रूप से पहनकर आवे । 3. परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा

बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं

होगी।

4. परीक्षार्थियों को लाख / कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य

प्रकार की चूडियां, कान की बाली (Earring) अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनकर आने की अनुमति नहीं

होगी।

5. परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, जूते/ सैण्डल, मौजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा / ताबीज कैप / हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होगे।

6. गृह विभाग, राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक 4.27 (14) गृह-1 / 2008 दिनांक 04.12.2019 के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घन्टा तीस मिनिट पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी सिख अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई संदेहास्पद उपकरण (Suspect Device) ले जाना पाया जाये उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जाये। 7. यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड़ में शामिल होने के संबंध में कोई संदेह / विवाद

14. हो तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा। परीक्षा आयोजन के बाद यथा समय बोर्ड द्वारा मास्टर प्रश्न पत्र एवं उसकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड की जावेगी परीक्षार्थियों से उत्तर कुंजी अपलोड होने के बाद 72 घण्टे की अवधि में प्रश्न पत्र / उत्तर कुंजी पर आपत्तियां आमन्त्रित की जावेंगी प्रत्येक आपत्ति के लिए परीक्षार्थी को निर्धारित शुल्क रू. 100/- (रू. एक सौ मात्र) निर्धारित प्रक्रिया से जमा कराना होगा अन्यथा आपत्ति रजिस्टर नहीं होगी।

15.

परीक्षा केन्द्र के सम्बन्ध में किसी कठिनाई की स्थिति में परीक्षार्थी द्वारा उस केन्द्र के जिले से

सम्बन्धित परीक्षा समन्वयक एवं जिला नियन्त्रण कक्ष, जिनके दूरभाष नम्बर बोर्ड की वेबसाईट पर

उपलब्ध होंगे, से सम्पर्क किया जा सकता है।

16. परीक्षाओं के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में एवं बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही अधिकृत माना जावे।

 

17 नवीनतम एवं अद्यतन सूचनाओं की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in का नियमित रूप से अवलोकन करे

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.