पति-पत्नी और बेटियां पूरा परिवार तस्कर, मकान पर चला बुलडोजर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ पुरुष तस्करों के बारे मैं तो आपने कई बार पड़ा और सुना होगा खबरें देखे हो जी अपवाद के रूप में महिला तस्कर की भी खबरें पढ़ी होगी लेकिन राजस्थान में एक ऐसा परिवार है जहां पति पत्नी उसकी दोनों बेटियां और महिला की बहन अफीम तस्करी में लिप्त हैं और जिन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

और वे कई मुकदमों में वांछित हैं इस तस्कर परिवार पर पुलिस ने आज उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कार्रवाई करते हुए आलीशान मकान पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया

एसपी देशमुख ने बताया कि नशे की तस्करी में लिप्त उषा छजगरिया का पूरा परिवार लंबे समय से नशे की तस्करी में लिप्त है। महानिदेशक पुलिस राजस्थान के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन वज्र प्रहार के अंतर्गत बदमाशों की संपत्ति की जांच करते।

समय यह ध्यान आया कि उषा छजगरिया द्वारा बनाया गया दो मंजिला आलीशान मकान अतिक्रमण कर बना हुआ है। इसके संबंध में श्रीगंगानगर कलेक्टर सौरभ स्वामी को अवगत कराया गया।

कलेक्टर सौरभ स्वामी ने मामला सामने आने पर एसडीएम मनोज मीणा और आयुक्त नगरपालिका कपिल यादव की टीम बनाकर इस संबंध में जांच कर जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की गई और इसके बाद एसडीएम मनोज मीणा के नेतृत्व में समस्त पुलिस बल जिसमें सीओ शहर, एसएचओ

जवाहर नगर, पुरानी आबादी, कोतवाली और पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल द्वारा तस्कर परिवार द्वारा तस्करी के पैसों से बनाई गई आलीशान कोठी अर्थात भव्य मकान को जो अतिक्रमण था को अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया ।

एसपी परिस देशमुख ने बताया कि उषा छजगरिया थाना जवाहरनगर की हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध एनडीपीएस के 3 मुकदमों सहित कुल 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उषा के पति रणजीत के विरुद्ध हत्या सहित 5 मुकदमे, बड़ी बेटी चंदा के विरुद्ध एनडीपीएस के 2 मुकदमों समेत तीन प्रकरण, छोटी बेटी प्रिया के विरुद्ध 2 प्रकरण और सगी बहन बिंदिया के विरुद्ध एनडीपीएस के 3 प्रकरण समेत कुल 7 आपराधिक प्रकरण दर्ज।

एसपी ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में एसएचओ जवाहर नगर और पुलिस चौकी मीरा चौक के स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही है। भविष्य में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आदतन अपराधियों की संपत्ति के विरुद्ध ऐसी ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम