Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी) – हरी शेवा उदासीन आश्रम, सनातन मंदिर, भीलवाड़ा में 25 दिसम्बर बुधवार को सनातन धर्म में विशेष महत्व रखने वाली एवं पूज्य तुलसी की आराधना की गई। महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासी ने संत मयाराम, संत राजाराम, संत मण्डल व श्रद्धालुओं के साथ तुलसी पूजन किया।
उन्होंने बताया कि इस दिवस को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जो कि हमारे संस्कारो व रीति रिवाजो के अनुरूप है तथा तुलसी जिस घर में होती है, वहाॅ नकारात्मक शक्तियों व दुष्विचारों से बचाव होता है। पण्डित सत्यनारायण ने वैदिक मंत्रोच्चार किया। आरती पश्चात् प्रसाद वितरित हुआ।