Bhilwara news। कोरोना वायरस को लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने एक और कदम बढाते हुए इस महामारी की रोकथाम व सुरक्षा के सुरक्षा चक्र बनाया है । एक ऐसी एप तैयार की गई है जो सभी होम क्वॉरेंटाइन लोगो के मोबाइल मे स्टोर की जाएगी ।
अब होम क्वॉरेंटाइन नजर बचाकर घर से बाहर निकलते ही पकड मे आ जाऐंगे । जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने बताया की इस सबंधं मे जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि आम नागरिकों , कार्मिक एवं होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों के मोबाइल में rajcovid एप्प इंस्टॉल कराया जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी राज कोविड एप्प, कोविड-19 से जुड़े अधिकारियों कार्मिकों के लिए डैशबोर्ड तथा विशेषकर होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों के मूवमेंट हेतु उपयोगी है।
इस ऐप को http://rajcovidinfo. Rajasthan.gov.in/mobile app/index. html से डाउनलोड किया जा सकता है।
जिला कलेक्टर ने कहा है कि होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों के मोबाइल में यह एप्प आवश्यक रूप से इंस्टॉल किया जाए ताकि उनका रियल टाइम डाटा ट्रैक किया जा सके तथा इनके द्वारा होम क्वॉरेंटाइन को भंग करने की सूचना उपलब्ध हो सके।