तैयारियों को लेकर पदयात्रा मण्डल की बैठक
देवली
श्रीसांवरिया सेठ एवं सिंगोली श्याम पदयात्रा मण्डल देवली की बुधवार शाम बैठक आयोजित हुई। बैठक में इस वर्ष २१ अगस्त को सांवरिया सेठ पदयात्रा ले जाने का निर्णय किया गया।
इस दौरान पदयात्रा मण्डल समिति के चुनाव हुए। इसमें सम्पत सुवालका को पुन: मण्डल अध्यक्ष मनोनीन किया गया। इसी प्रकार पंकज सिंहल को उपाध्यक्ष, मनोज कुमार को मंत्री, रामेश्वर जांगिड़ को कोषाध्यक्ष व महावीर सिंह राठौड़ को महामंत्री मनोनीत किया है। इससे पहले समिति कोषाध्यक्ष रामेश्वर जांगिड़ ने पिछली पदयात्रा के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।