एचडीएफसी बैंक हमेशा से ही ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए अग्रणी रहा है: गौरव नागपाल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाडा / राजस्थान में एचडीएफसी बैंक बेहतर सेवा के लिए अग्रणी पायदान पर है। ग्राहकों की बेहद मांग पर भीलवाड़ा शहर में 8वीं शाखा अजमेर रोड़ सुखाडिया सर्किल के पास खोली गई। मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार बाहेती, जगदीश शर्मा, समाजसेवी श्रीगोपाल राठी, राजेन्द्र कचोलिया,

रजनीश बिरला, मुकेश लढ़ा, पवन खेमका, गोपाल शर्मा, विकास शारदा, विवेकानंद पांडे, अध्यक्ष भीलवाड़ा अरबन को ऑपरेटिव बैंक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सोराज मीणा, ने दीपक जलाकर ब्रांच का शुभारम्भ किया।

एचडीएफसी बैंक क्लस्टर हेड गौरव नागपाल ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में एचडीएफसी बैंक की आठवीं एवं जिले में 14वीं ब्रांच के रूप में इस शाखा का शुभारंभ हुआ है।

आगामी समय में ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए भीलवाड़ा जिले में और भी ब्रांच खोलना बैंक द्वारा प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध करवाना है। बेहतर व्यवस्था के कारण ग्राहक की मांग को देखते हुए यह ब्रांच खोली गई।

उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि अच्छे कार्य के लिए और ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए एचडीएफसी बैंक हमेशा से ही अग्रणी रहा है। एक टीम वर्क में काम करने पर हर विभाग अपनी ऊंचाइयों को छूता है, ऐसे ही हमारी टीम बैंक को और अधिक ऊंचाइयो को छूने में पूरी मेहनत कर रही है।

उद्घाटन समारोह का संचालन एचडीएफसी क्लस्टर हैड गौरव नागपाल ने किया। शाखा प्रबंधक दिलीप काबरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बैंक के साथी कमल प्रजापति, ओम दाधीच, सूर्यवीर सिंह, महेश डोडवानी, मनीष सुखवाल, चंद्र प्रकाश, कमलेश जैन, पूजा चैधरी, सहित सभी साथी कर्मचारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम