जयपुर/ राजस्थान में एक सरकारी स्कूल के एक व्याख्याता की हत्या स्कूल के ही एक छात्र ने इसलिए कर दी की उसका उसी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसका पता चलने पर व्याख्याता ने उसे टोका और डांट फटकार ने के साथ ही स्कूल से निकाल दिया ।
इसी का बदला लेने के लिए छात्र ने व्याख्याता की हत्या कर दी इस मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र सहित तीन जनों को हिरासत में लिया है ।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विधानसभा क्षेत्र झालावाड़ के तिलक नगर में रहने वाले शिवचरण सेन (54) गिरधरपुरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हिंदी के व्याख्याता थे जिनकी 4 अप्रैल को स्कूल से लौटते समय गिरधरपुरा की पुलिया पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी ।
पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर के अनुसार इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और काफी छानबीन में जांच-पड़ताल के बाद व्याख्याता सेन की हत्या के आरोप में स्कूल के 1 छात्र सहित तीन नाबालिग को हिरासत में लिया है।
हिरासत में लिए गए छात्र ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका उसी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग था इस बात की जानकारी व्याख्याता सेन को हुई तो उन्होंने उसे स्कूल की प्रार्थना सभा में खड़ा करके सभी छात्र-छात्राओं के सामने फटकार लगाई और बेइज्जत किया और यही नहीं इसके बाद उसकी इसे काट कर उसे स्कूल से निकाल दिया गया।
तब से ही वह व्याख्याता सेन से बदला लेने की ठान चुका था और काफी समय से इसके लिए मौके की तलाश में था लेकिन व्याख्याता सेन अपने साथी शिक्षक सत्यनारायण के साथ कार में आते जाते थे इसलिए मौका नहीं मिल पाया ।
4 अप्रैल को जब अकेले मोटरसाइकिल से आ रहे थे तो मौका मिलने पर अपने दो साथियों के साथ व्याख्याता सेन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी छात्रों से व्याख्याता की लूटी हुई मोटरसाइकिल और घटना में काम में लिया जाए हत्यार बरामद कर लिया गया है ।