जयपुर/ राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य के विधानसभा क्षेत्र झालावाड़ के मनोहरथाना में एक महिला से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के मामले में ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल के व्याख्याता को पकड़कर जमकर पिटाई के बाद मुंह काला कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर व्याख्याता को गिरफ्तार कर लिया ।बताया जाता है कि धौलपुर जिले के स्थित सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत ज्ञानीराम (38)निवासी माकरा धौलपुर 2019 से पहले व्याख्याता ज्ञानीराम मनोहरथाना (अकलेरा) के जावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नियुक्त था।
और कल वह अपने दोस्त से मिलने अकलेरा स्थित अपने पुराने पदस्थापित गांव जावर आया था और दोस्त से मिलने के बाद जहां पर रहता था उसके पड़ोस में ही रहने पड़ोसी से मिलने के घर गया घर पर केवल महिला मिली ।
बाकी परिवार के सभी सदस्य खेत पर काम करने गए थे महिला को अकेली देख व्याख्याता ज्ञानी राम का मन डोल गया और उसने महिला को पकड़ कर छेड़खानी करने लगा।
इससे महिला ने बचाव करते हुए जोर से चिल्लाने लगी और चिल्लाती हुई घर के बाहर भाग गई उसकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग आ गए और महिला के पीछे पीछे ही आ रहे ।
व्याख्याता ज्ञानी राम को लोगों ने पकड़ लिया तथा जमकर धुलाई करने के बाद उसका मुंह काला कर दिया घटना की सूचना मिलते ही अकलेरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए व्याख्याता को गिरफ्तार कर लिया । घटना कल रात की बताई जा गई है।