भीलवाड़ा/ भगवान श्री कृष्ण अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए अपना घर छोड़कर बाहर निकलेंगे और सड़क व गलियों में घूम घूम कर भगवान अपने भक्तों को दर्शन देंगे भगवान द्वारा भक्तों को दर्शन देने के लिए आने पर भगवान के स्वागत की तैयारियां भक्तों द्वारा शुरू कर दी गई है।
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आगामी 20 जून को मंगलवार को साबुन मार्ग स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड से दोपहर 3:30 बजे प्रारंभ होगी और अपने भक्तों को दर्शन देते हुए शाम को सुजुकी एनक्लेव चित्तौड़ रोड स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में पहुंचेगी ।
रथ यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा
पहुंडी विजय सांय 4 बजे , रथ आरूढ सांय 5.25 बजे ,महाभोग सांय 4.30 बजे, महाआरती सांय 4.45 बजे और फिर रथ यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड स्थित भगवान लक्ष्मण मंदिर से 5:00 बजे प्रारंभ होगी जो मुल्ले विलास रोड रेलवे स्टेशन चौराहा गोल प्याऊ चौराहा बालाजी मार्केट सूचना केंद्र मंगलम मिक्स दिल्ली स्वीट्स गोल प्याऊ चौराहा मुख्य पोस्ट ऑफिस राजेंद्र मार्ग रेलवे फाटक होते हुए रात्रि 9:00 बजे चित्तौड़गढ़ रोड स्थित सुजुकी एनक्लेव रिलायंस मॉल के पीछे स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर पर समापन होगी और इसके पश्चात रात 9:30 बजे महाप्रसाद का आयोजन होगा ।
आयोजकों द्वारा रथ यात्रा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है