Tonk / Todaraisingh News : कस्बे के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Girls Residential School)में १३ वीं (District level sports and cultural competition) के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए हंसराज गाता (Hansaraj Gata) ने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है। विशेषतौर पर बालिकाएं (Girls) आज खेलों (sports ) में आगे आ रही है, जिससे लगता है देश(country) का भविष्य उज्जवल है।
उन्होंने कहा कि आज देश की क्रिकेट टीम में हमारे जिले के मालपुरा (Malpura) कस्बे का होनहार क्रिकेटर खलील अहमद (Khalil Ahmed Cricketer )हमारे क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन कर रहा हेै। इसी प्रकार आपको भी खेलों मेंं मेहनत कर जिले, राज्य तथा देश का नाम रोशन करना है। उन्होंने कहा कि खेलों में हार जीत होती है, लेकिन सफ लता अतिउत्साह व विफलता पर निराश नहीं होना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवरामसिंह यादव ने कहा कि खेल हो या शिक्षा दोनों ही क्षेत्र में ध्यान लगाकर कार्य करना होता है। यदि ध्यान भंग हुआ तो असफलता व ध्यान ने खेल लिया तो सफ लता मिलती है। उन्होंने कहा कि देश का अस्तित्व बालिकाओं से ही है। समाज में बालिकाओं को दोयम दर्ज से देखा जाता है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश व समाज में नारी शक्ति की पूजा की जाती है तो इन्हें दोयम दर्जा क्यों। उन्होंने बालिकाओं का हौसला बढाते हुए कहा कि माता पिता की पूजा करते हुए उनके सपनों को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित करे। टोंक जिले में शिक्षा व खेलों में कोई कमी नहीं हैँ। हमारे देश में खेलों में पिछडने का कारण भाई भतिजाबाद है। इस अवसर पर एपीसी ओमप्रकाश जाट तथा सीबीईईओ राजेंद्रप्रसाद शर्मा ने विचार व्यक्त किए।
समापन कार्यक्रम मेंं नोडल प्रधानाचार्य शंकरलाल चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद साहू, जिला कांग्रेस महामंत्री जहूर भाई, पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिता सुवालका, भामाशाह एवं समाजवेसी संदीप शर्मा, कन्हैयालाल चौधरी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, एसीबीईईओ शिवजीलाल बम्बेरवाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रेण मंगल व्याख्याता ने किया।
इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। बालिकाओं की ओर से स्वागत गान, प्ररेणा गान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाध्यपिका अर्चना चौधरी ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में कबडडी में मालपुरा, खो-खो में मालपुरा ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
फ ोटो केपसन २१ टोडा -०१से ०५ तक
फ ोटो केपसन २१ टोडा -०१से ०५ तक