प्रेमिका का रेप कर की हत्या,शव पेड़ से लटकाया

फांसी

डूंगरपुर/ उदयपुर संभाग के बागड़ डूंगरपुर जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की सगाई अन्यत्र होने पर खफा हो प्रेमिका को मिलने के बहाने बुला उससे रेप कर उसकी हत्या कर देने का मामला सामने आया है ।

डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार जेठाना चौकी फला निवासी मुकेश 23 का गांव की एक लड़की से पिछले 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

लेकिन लड़की की अन्यत्र सगाई हो जाने की घटना से प्रेमी नाराज हो गया था और उसने अपनी प्रेमिका को उससे मिलने के बहाने एकांत स्थान पर बुलाया और उससे रेप करने के बाद उसकी गला घोट कर हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को एक पेड़ से लटका कर फरार हो गया ।

लेकिन पुलिस ने इस घटना का साइबर और तकनीकी विधि से 20 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है एसपी ने बताया कि आरोपी मुकेश ने पूछताछ में यह सारी जानकारी पुलिस को दी।