Tonk / Piplu News(ओपी शर्मा) । बरोनी थाना प्रभारी गोविंद सिंह ने बरोनी थाना क्षेत्र के गांवों मे धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से 31 मार्च तक धार्मिक कार्यक्रमों को बंद रखने की अपील की है। थाना प्रभारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार के निर्देशानुसार स्कूलों की छुट्टियों सहित विभागीय बैठकों व धार्मिक कार्यक्रमों को न करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन न करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का आह्वान किया है।
दूसरी तरफ, सोहैला सरपंच शान्ति देवी बैरवा व पूर्व सरपंच रामदास बैरवा,हल्का पटवारी रामजीलाल चौधरी,ग्राम विकास अधिकारी रामफूल गुर्जर,व्याख्याता दीपक जारवाल,शारिरिक शिक्षक सैय्यद आरिफ नकवी,एन.एम .पुष्पा सैनी,एमपीडब्ल्यू भगवान सहाय मीणा,रोजगार सहायक बृजमोहन गोयल, पुरण मीणा ने घर-घर जाकर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के बारे में प्रचार प्रसार कर जागरूक किया गया।