टोंक।(फ़िरोज़ उस्मानी) मानव तस्करी सेल ने आज शहर के तीन स्थानों पर कार्रवाई करते हुए पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। मानव तस्करी सेल के हैंड कांस्टेबल भरत कुमार ने बताया कि 2 बाल श्रमिक मदीना होटल काफला बाजार , 2 अजमेरा सर्विस सेंटर सिविल लाइन्स रोड व एक ग्वाला सर्विस सेंटर कृषि मंडी रोड से मुक्त कराए है। इन स्थानों पर बाल श्रम करते मिले । टीम में लक्ष्मण सिंह सीआई, भरत कुमार हैडकांस्टेबल, सुरेश कुमार, ओम प्रकाश ,हरिनारायण, कैलाश शर्मा मौजूद थे।