गाड़ोली राजकीय विद्यालय में मनाया वार्षिकोत्सव, भामाशाह व विधार्थियों का हुआ सम्मान

liyaquat Ali
2 Min Read

Jahazpur news ( आजाद नेब) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज वार्षिक उत्सव का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच अशोक कुमार, प्रधानाचार्य अनीता लाठी, उप सरपंच नंदा राम द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

समारोह में भामाशाहों को साफा बनवा कर एवं पूर्व छात्रों को माला पहनाकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीमा मीणा व शांति कहार द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र छात्राओं द्वारा करवाए गए। “पधारो म्हारे देश” स्वागत गीत की प्रस्तुति पर समस्त अतिथि गण मंत्रमुग्ध रह गए। प्रधानाचार्य अनीता लाठी द्वारा समारोह में आने वाले अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत करवाया गया।

दान की महिमा का बखान करते हुए भामाशाह से विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सहयोग के लिए प्रेरित किया गया। बोर्ड कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को परीक्षा तैयारी के गुर सिखाए गए। लादू लाल जी रेगर पूर्व पुस्तकालय अध्यक्ष बरदपुरा ने 25051, कप्तान सिंह मीणा पूर्व सैनिक नेवी द्वारा साइंस लैब के लिए ₹10000 समाज सेवी इंदु मंगल द्वारा छात्र छात्राओं के लिए ₹10000, अमरजीत सिंह मीणा पूर्व सैनिक द्वारा ₹5051, नाना राम मीणा पूर्व कृषि पर्यवेक्षक द्वारा ₹ 2100, नंदा राम मीणा उपसरपंच द्वारा 1151 रुपए, हंसराज मेघवंशी द्वारा 1100 रुपए, स्कूल विकास कार्य में देने की घोषणा की गई।

प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। पीटीआई महेंद्र मीणा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम में शिवजी लाल मीणा, चंद्रकांता मीणा, ज्योति अग्रवाल, नवीन कुमार मीणा, बहादुर सिंह मीणा, जगदीश मीणा, विजेश मीणा, शिवराज मीणा, शिमला मीणा,माँगी मीना, भानु प्रताप सहित ग्रामीण छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.