Sawai Madhopur – सवाई माधोपुर जिले के बामनवास भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को बौंली थाने के हैड कांस्टेबल सोहन लाल मीणा (head constable )को 3 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी थाने की दीवार फांदकर निवाई रोड स्थित बैंक के पास तक पहुंच गया,जिसे टीम ने पीछा कर दबोचा।
एसीबी करौली के उपाधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अलूदा निवासी धनराज रैगर ने 10 दिसंबर को एसीबी कार्यालय में मारपीट के एक प्रकरण में कार्रवाई करने को लेकर हैड कांस्टेबल की ओर से रिश्वत की राशि मांगने की शिकायत दर्ज कराई। परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने 11 दिसंबर को परिवादी को 1 हजार रुपए देकर शिकायत का सत्यापन कराया।
गुरुवार सुबह एसीबी की टीम ने हैड कांस्टेबल को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। परिवादी रिश्वत के 3 हजार रुपए लेकर थाने पहुंचा और हैड कांस्टेबल को राशि दी इशारा मिलते ही टीम पहुंची। टीम ने उसे पकडऩे का प्रयास किया,लेकिन वह थाने की दीवार फांदकर भागने लगा। टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। गौरतलब है कि बौंली थाने में एक माह के भीतर ही एसीबी टीम की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पूर्व भी एसीबी की टीम ने थाने में कार्यरत एसआई को रिश्वत लेते पकड़ा था।