एम इदरीस खान बने गांव की सरकार के मुखिया

liyaquat Ali
4 Min Read

Baran News/ फ़िरोज़ खान। बारां जिले के सीसवाली गांव की सरकार चुनी । कस्बे के मतदाताओं ने मोहम्मद इदरीस खान को गांव की सरकार का मुखिया चुना । सरपंच चुनाव में 9 उम्मीदवार मैदान में थे । सबने अपनी अपनी ताकत का परिचय दिया । और शक्ति प्रदर्शन भी किया । वही दूसरी और सरपंच पद उम्मीदवार मोहम्मद इदरीश खान ने अपनी शालीनता के चलते पैदल पैदल घर घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर समर्थन जुटाया ।

और लोगो ने भी दिल से उनका स्वागत किया । और जीत का सेहरा बांध दिया । इन्होंने बोर्ड परीक्षा को देखते हुए किसी प्रकार की कोई धूमधाम नही की । और चुपचाप तरीके से लोगों से सम्पर्क करते रहे ।

इस बार कस्बे की जनता ने युवा व नये चेहरे को सरपंच की कुर्सी पर बिठाया है । मोहम्मद इदरीस खान ने कड़े मुकाबले में 315 मतों से जीत हासिल की है । निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मोहम्मद इदरीस खान को 2092, गोपाल मिस्त्री को 1777, ओमप्रकाश नागर को 1727, राजेन्द्र कुमार कलवार को 1722, रवि प्रकाश गर्ग को 282, बद्रीलाल नागर 258, केलाश नागर 200, नरेश जैन 128, रामेश्वर कहार 89 मत मिले है । मोहम्मद इदरीस खान के चुनाव जीतते ही उनके समर्थकों ने जीत का जश्न आतिशबाजी कर मनाया ।

वही नवनिर्वाचित सरपंच के आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गयी और फूलमालाओं से लाद दिया । सोमवार को उप सरपंच का चुनाव हुआ जिसमें दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे । आरपी मीणा व लोकेश बैरवा ने उप सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया । जिसमें लोकेश बैरवा को 17 मत मिले ।

आरपी मीणा को 8 मत प्राप्त हुए । लोकेश बैरवा ने उप सरपंच का चुनाव जीता । इसके बाद सरपंच व उप सरपंच का विजय जुलुश निकाला गया । समर्थकों ने आतिशबाजी कर फूलमालाओं से जगह जगह स्वागत किया गया ।

नव निर्वाचित सरपंच अपने घर परिवार वालो के पास भी पहुंचे और बुजर्गो से आशीर्वाद लिया । उनके साथ गोपाल मिस्त्री व राजेन्द्र कुमार कलवार जो सरपंच चुनाव में उम्मीदवार थे उनका भी फूलमालाओं से स्वागत किया गया । यह भी जुलुश में साथ थे ।

चौथा समय से खास मुलाकात
नव निर्वाचित सरपंच एम इदरीस खान ने बताया कि यह जीत कस्बे के सभी मतदाताओं की जीत है । मेरे ऊपर जिस तरह से विश्वास किया गया है उस पर आमजन के लिए खरा उतरने की कोशिश करूंगा । चौथा समय ने मुलाकात के दौरान पूछा गया कि कस्बे की सफाई व्यवस्था 10-12 साल से बन्द ठफ है । सबसे पहले इस चुनोती से पार पाना ही मेरा लक्ष्य है । खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया से इस सम्बंध में वार्ता कर उच्च अधिकारियों के दखल के बाद सभी कस्बेवासियों के सहयोग से ठफ पड़ी सफाई व्यवस्था को ठीक करवाया जावेग ।इसको लेकर ग्राम पंचायत के सामने सबसे बड़ी चुनोती है जिसको सभी ग्रामवासियो के सहयोग से हल करने का प्रयास किया जावेगा । उन्होंने इस जीत कस्बेवासियों की जीत बताया है । साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में आने वाले प्रत्येक नागरिक का सम्मान किया जावेगा । और हरसंभव प्रयास किये जायेंगे । कस्बे को स्वच्छ बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी । सभी नव निर्वाचित वार्ड पंचो व कस्बेवासियों के सहयोग से कस्बे का विकास करवाया जावेगा ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.