Jaipur News। पिंक सिटी हज एण्ड एजूकेशन वेल्फ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अब्दुल सलाम जोहर ने बताया की चूँकि देश और प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस(COVID-19) के संकट से गुज़र रहा है जिस से काफ़ी लोग शहीद हो गये हैं उन शहीद लोगों के परिवारो व मुल्क के साथ दुःख- ग़म में हम बराबर के शरीक़ हैं और इस वजह से इस बार सोसाइटी व अन्य संघटनों ने ईद नहीं मनाने और कोई नई ख़रीदारी नहीं करने का निर्णय लिया है।
सोसाइटी ने मुस्लिम समाज के सभी लोगों से भी ईद पर नये कपड़े, जूते व अन्य सामान नहीं ख़रीदने और उस राशि से ग़रीबों, मज़दूरों, भूखों और ज़रूरत मंदों की मदद करने का आव्हान किया है ।
सभी लॉक डाउन का सख़्ती से पालन करें
लॉक डाउन खुलने पर भी बहुत ज़रूरी होने पर एक मेम्बर ही घर से बाहर निकलें और भीड़ में कोरोना वायरस संक्रमित वैयक्ति के शिकार होने से भी बचें !
उल्लेखनीय है लॉक डाउन के दिन से ही सोसाइटी द्वारा निरंतर ग़रीबों ,मज़दूरों और ज़रूरत मंदों को सूखा राशन के किट पहुँचाने और सेनेटाइज़र व मास्क वितरित का कार्य किया जा रहा है जो की लॉक डाउन तक जारी रहेगा