शिक्षिका ने प्रिंसिपल मोहम्मद असलम के उत्पीड़न से परेशान हो राज्य महिला आयोग, कलेक्टर व सीडीईओ को की थी शिकायत
भीलवाड़ा/ जिले मैं एक प्रिंसिपल ने महिला शिक्षिका द्वारा उसके साथ की गई उत्पीड़न की घटनाओं और शिकायतों के बाद बद नियति अर्थात दुर्भावना कुल देखकर नियमों की अनदेखी करते हुए और उच्च अधिकारियों को गुमराह कर तबादला कर तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दिया गया ।
इस मामले को लेकर आदेश के 24 घंटे के बाद नया मोड़ आ गया है जब पीड़ित शिक्षिका ने उच्च अधिकारियों को प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत करने पर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाही करने से पहले स्पष्टीकरण मांगा गया है ।
जिले के सुवाणा ब्लॉक में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल मैं कार्यरत अंग्रेजी की सेकंड ग्रेड की शिक्षिका अंजू जोशी ने मॉडल विद्यालय के प्रिंसिपल असलम मोहम्मद डायर द्वारा गलत नियत रखकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए।
राज्य महिला आयोग और जिला कलेक्टर को पूर्व में शिकायत की गई थी शिकायत के आधार पर दो जांचें अलग-अलग अधिकारी के नेतृत्व में बनाकर जांच मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कराई गई और जांच के चलते तथा शिकायत के बाद प्रिंसिपल मोहम्मद असलम डायर को समग्र शिक्षा में तथा शिक्षिका अंजू जोशी को बापू नगर स्कूल में अस्थाई तौर पर लगाया था।
लेकिन प्रिंसिपल को शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने वापस जांच के चलते ही उनको मॉडल स्कूल में लगा दिया जबकि शिक्षिका अंजू को बापू नगर में ही रखा गया था और इसी बीच कल प्रिंसिपल मोहम्मद असलम डायर ने आनन-फानन में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के अधिकारियों को आधी अधूरी जानकारी देते हुए ।
मंजूरी लेकर शाम को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय राजसमंद तबादला करते हुए कार्य मुक्ति के आदेश जारी कर दिए और आनन-फानन में इस आदेश के क्रम में बापूनगर प्रिंसिपल अवधेश शर्मा ने भी शिक्षिका अंजू जोशी को कार्यमुक्त कर दिया।
शिक्षिका अंजू जोशी ने बताया कि प्रिंसिपल मोहम्मद असलम डायर बद नियति से नियमों के विरुद्ध जाकर उसका तबादला करते हुए से कार्यमुक्त किया है ।
इस संबंध में उसने राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर उपनिदेशक को लिखित में शिकायत की है इस शिकायत में उसने बताया कि उसके कार्यकाल को 6 साल हो गए हैं लेकिन उसी स्कूल में 8 साल से कार्यरत और भी शिक्षक हैं जिनका तबादला नहीं किया गया इसकी सूची इस तरह है
1-अनीता पनीगर- अक्टूबर 2016 से
2- भेरु लाल जाट 1/1/2016
3- रमेश चंद्र आर्य 1/1/2016
4- सतीश कुलहरी 1/1/16
5- मंजू सोनगरा सन 2018 से
6- राकेश कुमार सेन न 2018 से
7- अविनाश पवार 27/1/2016
8- अंजू जोशी 20/4/2017
अंजू जोशी ने इस शिकायत में बताया कि प्रिंसिपल मोहम्मद असलम डायर द्वारा बद नियति के चलते प्रताड़ित किया जा रहा था जिसकी जांच में ने राज्य महिला आयोग व कलेक्टर पुलिस अधीक्षक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को दी थी बद नियति के इरादे पूरे नहीं होने के कारण ही मुझे अकारण मेरी सहमति के बिना कार्यमुक्त आपके आदेश द्वारा किया गया है।
शिकायत में जोशी ने निवेदन किया कि मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए निवेदन है कि मुझे न्याय दिलाया जाए मेरे तबादला कार्यमुक्ति के आदेश पर पुनर्विचार किया जाए तथा प्रिंसिपल मोहम्मद असलम डायट द्वारा मेरे प्रति दुर्व्यवहार की जांच पुनः उच्च स्तर पर बिठाई जाए ।
क्या है नियम
स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाती है और यह प्रतिनियुक्ति 4 साल के लिए होती है अगर किसी शिक्षक या शिक्षिका का कार्य संतोषजनक नहीं होने पर
उसकी प्रतिनियुक्ति निरस्त कर दी जाती है या 6 साल के बाद अगर शिक्षक व शिक्षिका उसी स्कूल में रहना चाहता है तो उसकी सहमति रहकर उसकी प्रतिनिधि बढ़ा दी जाती है या
फिर प्रिंसिपल के क्षेत्राधिकार से बिना सहमति के भी 6 साल बाद व शिक्षक व शिक्षिका को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उनके आदेश से कार्यमुक्त कर सकता है ।
इनकी जुबानी
मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद असलम डायर ने शिक्षिका अंजू जोशी की जांच के चलते कार्यमुक्त नहीं कर सकते उन्होंने जो कार्यमुक्त किया है वह गलत किया है इस संबंध में मैंने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है
श्रीमती अरुणा गारू
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा