जयपुर/ भीलवाड़ा/ शिक्षा विभाग निदेशालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को लेकर रैंकिंग निकाली जाती है कि कौन सा जिला अग्रणी है और कौन सा जिला फिसड्डी इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिला राजस्थान के 33 जिलों में से 32 वे स्थान पर आया है इस पर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को चेतावनी जारी की है।
शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों और योजनाओं को लेकर जिलेवार विश्लेषण और आकलन किया जाता है इससे सभी जिलों की रैंकिंग निर्धारित की जाती है कि कौन सा जिला अग्रणी है और कौन सा जिला कमजोर हो फिसड्डी है जहां पर ध्यान देने की जरूरत है ।
इसी के तहत शाला दर्पण 5 जून के उपलब्ध डाटा से जिला और ब्लॉक बार रैंकिंग हेतु निर्धारित मॉडल के अनुसार संयुक्त रैंकिंग तैयार की गई इस रैंकिंग में प्रथम स्थान जैसलमेर दूसरा स्थान प्रतापगढ़ को तीसरा स्थान करौली ने हासिल किया है जबकि आश्चर्य की बात है कि 33 जिलों में से भीलवाड़ा जिले में 32 वा स्थान और उदयपुर जिले में 31 वा तथा जालौर सबसे अंत में रहा है।
इस रैंकिंग के निर्धारण के बाद शिक्षा निदेशक माध्यमिक कानाराम आईएएस में रैंकिंग में बिछड़ने वाले जिलों के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित ने चेतावनी पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने विशेष तौर से रैंकिंग सूची में अंतिम तीन स्थान वाले जिले उदयपुर भीलवाड़ा एवं जालौर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी निर्देश दिया कि वह इसे प्राथमिकता देते हुए सरल मॉनिटरिंग करें और अपनी जिलों की स्थिति को ऊपर उठाने में प्रयास करें तथा रैंकिंग में सुधार लाएं।
विदित है कि पिछले कुछ समय से लगा था रैंकिंग में भीलवाड़ा जिला फिसड्डी होता जा रहा है इससे स्पष्ट होता है कि भीलवाड़ा जिले में शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (CDEO) की कार्यप्रणाली और उनका कंट्रोल का मॉनिटरिंग पूरी तरह से असफल साबित हो रहा है इसे यूं कहें तो भी अतिशयोक्ति नहीं होगी कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अपने कार्यशैली को लेकर असफल साबित हो रहा है।
प्रतापगढ मे CDEO है भीलवाडा के पारीक
विदित है की प्रतापगढ़ जिला रैंकिंग में लगातार सुधार की ओर अग्रसर होते हुए अग्रणी बन रहा है यहां मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर भीलवाड़ा के निवासी प्रहलाद पारीक पदस्थ है प्रहलाद पारीक पहले भीलवाड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक और समग्र शिक्षा एडीपीसी के पद पर लंबे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं।