Bikaner News: बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह 10.37 बजे भूकम्प (Earthquake) का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई। भूकम्प(Earthquake) से जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।
भूकम्प के तेज झटके ने एक बार लोगों में घबराहट पैदा कर दी, लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।
जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री बीडी कल्ला(BD Kalla) ने कहा है कि भूकम्प के झटकों के संबंध में जानकारी ली गई है और अभी तक किसी प्रकार की बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
उन्होंने लोगों से धैर्य और सावधानी रखने की अपील करते हुए कहा कि घबराने की बात नहीं है। प्रशासन से इस संबंध में जानकारी ली गई है और परिस्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम (Bikaner District Collector Kumar Pal Gautam) ने भी लोगों से सावधानी रखते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है।
गौतम ने कहा कि भूकम्प के झटकों के केन्द्र और तीव्रता के संबंध में दिल्ली मौसम विज्ञान केन्द्र से जानकारी ली जा रही है।