बजरी से भरे डम्फर भगा ले जाने वाला चालक और वाहन मालिक गिरफ्तार,खनिज विभाग की टीम पर किया था प्राणघातक हमला

Sawai Madhopur News। बुधवार को खनिज विभाग की टीम पर प्राणघातक हमला कर अवैध बजरी से भरे डम्फर को भगा ले जाने के मामले में थाना मलारना डूंगर पुलिस द्वारा वाहन मालिक संजय कुमार मीणा (25) निवासी भारजा नदी तथा चालक सांवरिया मीणा (23) निवासी गंभीरा थाना मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया है।

       एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि घटना के संबंध में 15 मार्च को खान एवं भूविज्ञान विभाग में वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रकाश सिंह द्वारा थाना मलारना डूंगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

रिपोर्ट में बताया गया कि आज 3:00 बजे बिना नंबरी दो बजरी से भरे डम्फर के तारनपुर गांव से श्रीपुरा की ओर जाने की सूचना मिलने पर वह होमगार्ड के जवान को साथ लेकर कार्यवाही के लिए निकले थे।

       उनके पहुंचने से पहले एक डम्फर निकल चुका था। दूसरे डम्फर को रुकने का इशारा किया तो डम्फर चालक उनके सरकारी वाहन को साइड से तथा साथ चल रही अन्य दो बोलेरो गाड़ी को टक्कर मारते हुए भाग गया। इस घटना में होमगार्ड के जवान को ज्यादा चोट लगने से वे ज्यादा दूर उनका पीछा नहीं कर पाए।

       घटना की गंभीरता को देख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी अगरवाला द्वारा एएसपी हिमांशु शर्मा व सीओ राजवीर सिंह चंपावत के सुपरविजन तथा एसएसओ राजकुमार मीणा के नेतृत्व में थाना मलारना डूंगर से टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर वाहन चालक सांवरिया मीणा और वाहन मालिक संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है।