दूध मुहें बच्चों की नर्सेज माँ की ड्यूटी नही लगाने की मांग

Jaipur news (फ़िरोज़ उस्मानी)। राजस्थान प्राईवेट नर्सेज़ एसोसियेशन ने कम उम्र के बच्चों वाली नर्सेज (दूध मेह बच्चों की माँ) की ड्यूटी हटाने की माँग की है। जानकारी के अनुसार राजस्थान प्राईवेट नर्सेज़ एसोसियेशन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा को अवगत कराया कि जो नर्स दूध मुँहे बच्चों की माँ हे उनकी ड्यूटी कोरोना में से हटाई जाए । तथा समस्त जिले के सीएमएचओ व नर्सिंग अधीक्षकों जल्द आदेश करे की राजस्थान के समस्त सरकारी हॉस्पिटल में कार्यरत नर्स जो कि दूध मुँहे बच्चे की माँ हे। उन छोटे बच्चों का ख़्याल रखते हुए उनकी ड्यूटी कोरोना में ना लगाई जाए ।