जयपुर/ डॉक्टर को आधुनिक भगवान कहां जाता और माना जाता है और जिस तरह भगवान पर विश्वास किया जाता है उसी तरह डॉक्टर पर भी पूर्ण विश्वास किया जाता है लेकिन इसी विश्वास को एक डॉक्टर ने विश्वासघात करके डॉक्टरी पेशे को कलंकित कर दिया ।
जब एक महिला चिकित्सक के ब्रेस्ट की गांठ है देखने के बहाने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप करने की घटना को अंजाम दिया । चिकित्सक के यौन उत्पीड़न की शिकार महिला ने हिम्मत जुटाकर परिवार जनों के सहयोग से पुलिस थाने में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलट अस्पताल की है जहां कार्यरत सीनियर चिकित्सक प्रेम सिंह को कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला ब्रेस्ट का उपचार कराने और उसके बेस्ट में कांटे होने की शंका पर उन्हें दिखाने के लिए प्रेम सिंह के पास पहुंची थी।
जहां चिकित्सक ने मोबाइल की टॉर्च से ब्रेस्ट का परीक्षण किया और दावे में लिखिए डॉक्टर ने मोबाइल टॉर्च से परीक्षण के बहाने उसके अश्लील वीडियो बना लिया।
इसकी भनक उसे नहीं लगी और बाद में चिकित्सक ने उसे उसके वह अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया और यह क्रम धमकी देकर उसने लगातार जारी रखा चिकित्सक सिंह का तबादला कानपुर से अन्यथा हो जाने के बाद भी वह
कानपुर आकर होटल और प्राइवेट रूम में लगातार दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता का कहना है कि किसी तरह से हिम्मत जुटाकर शासन और प्रशासन को पत्र लिखे। लेकिन डॉक्टर के रसूख के चलते उस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। जिसकी वजह से मैं और भी टूट गई। मैंने पूरा घटनाक्रम की जानकारी अपने परिवार को दी।
डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज
पीड़ित महिला ने स्वरूप नगर थाने में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 504 में केस दर्ज किया गया है। इस मामले की विवेचना विवेचना इंस्पेक्टर राजेश यादव कर रहे हैं।
.