डिग्गी कल्याण पदयात्रा आज

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk News : श्रीकल्याण पदयात्रा संघ (Shrikalyan padyatra Sangh)टोंक द्वारा शनिवार को प्रात: 7 बजे भूतेश्वर महादेव मन्दिर (Bhuteshwar Mahadev Temple) सवाईमाधोपुर चौराहे से डिग्गी कल्याण (Diggi Kalyan)के लिए 41वीं पदयात्रा प्रारंभ होगी।

पदयात्रा संघ के भजन लाल सैनी एडवोकेट ने बताया कि विगत 40 वर्षो से निरंतर आयोजित टोंक से डिग्गी धाम कल्याणधणी(Tonk to Diggi Dham Kalyanadhani) के लिए इस वर्ष 41वीं पदयात्रा श्रीकल्याण ध्वज के साथ शनिवार को प्रात: 7 बजे प्रस्थान कर डिग्गी धाम पहुंच कर रविवार को भगवान श्रीकल्याण महाराज के शिखर पर ध्वजारोहण करेगी।

विदित रहे कि बनास नदी(Banas Nadi) के गहलोत घाट (Gehlod Ghat)के तीनो रपटो पर पानी की अधिकता के कारण यात्रा का मार्ग सवाईमाधोपुर चौराहे से मुख्य बाजार, घंटाघर होते हुए कंकाली माता टोंक के दर्शन करते हुए छावनी, नई बनास पुलिया, वैष्णा देवी माता मन्दिर, सोयला, झराना, लावा, डिग्गी नुक्कड़ होते हुए डिग्गी कल्याण के दरबार में पहुंचेगी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *