Deoli News : देवली विधायक हरीश चंद्र मीणा के प्रयास के बाद देवली व उनियारा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर 23 एएनएम को नियुक्ति दी गई हैं।
Contents
Deoli News : देवली विधायक हरीश चंद्र मीणा के प्रयास के बाद देवली व उनियारा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर 23 एएनएम को नियुक्ति दी गई हैं।विधायक के सचिव असलम ने बताया कि इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने नियुक्ति की सूची जारी की है। आपको बता दें कि देवली व उनियारा के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम के अभाव के चलते रोगियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम की नियुक्ति से अब रोगियों को इलाज में राहत मिलेगी। वही स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम की नियुक्ति पर देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने विधायक का आभार जताया।