Uniara News(संदीप गुप्ता)। बुधवार की दोपहर मे देवली गांव में तलाई का टापरा पुरानी पंचायत भवन के पीछे लगे ट्रांसफार्मर में अचानक 11 हजार केवी लाईन के तारो मे शाट सर्किट हो जाने से बहुत से मकानो मे करंट दौड़ गया।
सरपंच चंदा देवी मीणा ने बताया कि गांव में 11 केवी लाईन मे करंट आ जाने से वोल्टेज लाइन कई घरों के मीटर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फ्रीज ,टीवी,मोटरे जल गई , कई ग्रामीणों के बिजली का करंट भी दौड़ा जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए दिलबर मीना पत्नी रामेश्वर मीणा 55 वर्ष, नैनी पत्नी हरिमोहन मीणा 27 वर्ष वह सौरभ जिसकी आयु 2 वर्ष व भी लाइट के चिपकने से घायल होगया।
ये दोनो महिला सास, बहु है। जिनको सवाई माधोपुर के गणगौरी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है ।परिजन सूचना मिलते ही घायलो को सवाईमाधोपुर ले गये जंहा उनका उपचार जारी है। बाद मे लाईन के करंट को बंद किया गया है। करंट का कारण ढुंडा जा रहा है।