Deoli News : सरकार द्वारा कोरोना को लेकर मास्क लगाने के आदेश के तहत शनिवार को देवली तहसीलदार रमेश चंद्र जोशी ने मुख्य मार्ग पर लोगों से मास्क लगाने की समझाईश की।
इस तहसीलदार जोशी ने बस स्टैण्ड प्रवेश द्वार पर गुजरने वाले बाइक सवारों को उन्होंने रोककर मास्क लगाने को कहा। उन्होंने बताया कि सरकार ने अनिवार्य रुप से मास्क लगाने का आदेश जारी कर दिया है। इसका उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से चालान किया जाएगा। मास्क लगाने से कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम रहता है। इस बीच उन्होंने बेवजह घूम रहे लोगों को रोक तथा वापस घरों में भेजा।