Deoli News : लॉक डाउन अवधि के दौरान जरूरतमंद लोगों को सामग्री के वितरण के दौरान सेल्फी या फोटो लेना अब प्रतिबंधित कर दिया है। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसको लेकर देवली SDM ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का पत्र लिखा है। पत्र में SDM ने तहसीलदार देवली, दूनी, पुलिस उपाधीक्षक, बीडीओ, ईओ, सर्कल के सभी थाना प्रभारी व प्रर्वतन निरीक्षक को इस सम्बंध में निर्देश दिए है। इसके अलावा राशन सामग्री सहित भोजन के पैकेट वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस रखने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही वितरण के दौरान दो से अधिक भामाशाह नहीं होने के निर्देश दिए। इसके अलावा उपखण्ड अधिकारी ने वितरण करने वाले संगठन, भामाशाहों व दानदाताओं के जरिए वितरण के किए जाने के वक्त सेल्फी व फोटोग्राफी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के भी निर्देश दिए।