Deoli news : देवली में लॉक डाउन की पालना कराने को लेकर मंगलवार को स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लेग मार्च निकाला। साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील की।
इससे पहले थाना परिसर से पुलिस का फ्लेग मार्च छतरी चौराहा, ममता सर्कल, कीर मोहल्ला, गणेश रोड होते हुए पुन: थाने परिसर पहुंचा। फ्लेग मार्च में शामिल पुलिसकर्मी माइक के जरिए घरों में रहने, सोशल डिस्टेसिंग रखने व सरकारी एडवाइजरी की पालना करने की आमजन से अपील कर रहे थे। फ्लेग मार्च में उपखण्ड अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, तहसीलदार, DSP समेत पुलिसकर्मी साथ थे।