देवली : पुजारी ने खोला मंदिर तो, उड़ गए होश

Manish Bagdi
1 Min Read

Deoli News/Dainik Reporter : पनवाड़ (Panwar) के बस स्टैण्ड स्थित हनुमानजी मन्दिर(Hanuman Tepmple) में मंगलवार रात चोरों ने जमकर धमाल मचाया (Made a blast)। इस दौरान चोरों ने न केवल चोरी की बल्कि मंदिर मे तोडफ़ोड़ (Smashing) भी की।

बुधवार को जब मंदिर पुजारी ने द्वार खोला तो, उसके होश उड़ गए (Senses flew)। इस दौरान मन्दिर में रखे सामान बिखरे (Spill stuff) हुए तथा दानपेटी टूटी मिली। इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त (Fury prevails) हो गया।

ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार रात को पुजारी शयन आरती करने के बाद मंदिर का द्वार बंद कर घर चला गया। इस दौरान चोरों ने मन्दिर में प्रवेश कर वहां स्टील की रेलिंग तोड़ दी। इसके अलावा चोरों ने हनुमानजी की गदा सहित सामान बिखेर दिए। इस दौरान चोरोंं ने मन्दिर में लगी दान पेटी तोड़ उसमें रखी दान राशि चुरा ली।

ग्रामीणों के अनुसार दान पेटी 5 हजार रुपए की राशि होने की संभावना है। घटना से ग्रामीणों ने रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर पनवाड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी ली। मन्दिर में तोडफ़ोड़ से नाराज ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के के सामने नाराजगी जताते हुए आरोपियों को जल्द पकडऩे की मांग की।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।