Deoli News : पनवाड़ मोड़ के खेत पर बुधवार लगी भीषण आग से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। इस दौरान ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
पनवाड़ सरपंच पूरणमल वर्मा ने बताया महावीर सिंह के खेत पर अज्ञात कारणों से आग लग गई।सूचना पर दर्जनों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पानी के टैंकरों की सहायता से बचाव कार्य शुरू कर दिए। इस दौरान देवली व पनवाड़ चौकी पुलिस मौके पहुंची। हादसे में पीडि़त की 6 बोरी चने की नष्ट हो गई। वहीं इंजन के पाइप, ज्वार, सरसों की तुड़ी, कपड़े, राशन का सामान, बोरिंग के पाइप जलकर राख हो गए। हादसे में गाय का बछड़ा जल गया। बाद में पीडि़त महावीर सिंह ने देवली थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दी।