Deoli News : ऊंचा तालाब में मंगलवार को युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस दौरान तालाब के किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची हनुमाननगर थाना पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।
Contents
Deoli News : ऊंचा तालाब में मंगलवार को युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस दौरान तालाब के किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची हनुमाननगर थाना पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।युवक की शिनाख्त ज्योति कॉलोनी निवासी मोनू सोनी के रूप में की गई। उक्त युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया गया हैं। वह गत 23 मई से घर से लापता था। मंगलवार सुबह तालाब के समीप से गुजर रहे नरेगा श्रमिकों को तालाब में शव तैरता नजर आया। इस दौरान युवक के पिता शम्भु सोनी व परिजनों ने मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव के कपड़े व हाथ पर मिली लिखावट के आधार पर मोनू सोनी के रूप में शिनाख्त की। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।