Deoli News : लॉक डाउन के कारण केरल में फंसे छान के जवाहर नवोदय विद्यालय के 23 छात्र-छात्राएं बुधवार को देवली पहुंचे। इस दौरान टोंक जिले की सीमा पर देवली में विधायक हरीशचंद्र मीना के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा उन्हें नाश्ता दिया। चिकित्सा विभाग ने बच्चों की स्क्रीनिंग भी की गई। इसके बाद बस छान रवाना हो गई।
Contents
Deoli News : लॉक डाउन के कारण केरल में फंसे छान के जवाहर नवोदय विद्यालय के 23 छात्र-छात्राएं बुधवार को देवली पहुंचे। इस दौरान टोंक जिले की सीमा पर देवली में विधायक हरीशचंद्र मीना के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा उन्हें नाश्ता दिया। चिकित्सा विभाग ने बच्चों की स्क्रीनिंग भी की गई। इसके बाद बस छान रवाना हो गई।गौरतलब हैं कि विधायक हरीश चन्द्र मीणा ने इस सम्बंध में विशेष प्रयास किए तथा CM अशोक गहलोत से वार्ता कर केरल से बच्चों को लाने के लिए बस भेजी। इस दौरान बच्चों के परिजनों ने विधायक हरीश चंद्र मीणा का आभार व धन्यवाद प्रकट किया। इससे पहले केरल के त्रिशूर स्थित मायनूर से गत रविवार को रवाना हुई वोल्वों बस बुधवार सुबह देवली बाईपास पहुंची।जहां चिकित्साकर्मियों ने सभी छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग की। इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश गर्ग, शहर युवक अध्यक्ष राहुल बलसोरा, नीरज शर्मा, आकाश कंछल, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी देवली गणेश चौधरी, पुलिसकर्मी महेन्द्र चौधरी, मनराज मीणा ने विद्यार्थियों को चाय, बिस्किट, केले का नाश्ता कराया।
गौरतलब हैं कि विधायक हरीश चन्द्र मीणा ने इस सम्बंध में विशेष प्रयास किए तथा CM अशोक गहलोत से वार्ता कर केरल से बच्चों को लाने के लिए बस भेजी। इस दौरान बच्चों के परिजनों ने विधायक हरीश चंद्र मीणा का आभार व धन्यवाद प्रकट किया। इससे पहले केरल के त्रिशूर स्थित मायनूर से गत रविवार को रवाना हुई वोल्वों बस बुधवार सुबह देवली बाईपास पहुंची।
जहां चिकित्साकर्मियों ने सभी छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग की। इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश गर्ग, शहर युवक अध्यक्ष राहुल बलसोरा, नीरज शर्मा, आकाश कंछल, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी देवली गणेश चौधरी, पुलिसकर्मी महेन्द्र चौधरी, मनराज मीणा ने विद्यार्थियों को चाय, बिस्किट, केले का नाश्ता कराया।