Deoli News : नगर पालिका क्षेत्र देवली के व्यापारियों को छूट देने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री चांदमल जैन ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन बताया कि देवली शहर अभी तक कोरोना संक्रमण से अछूता है। लॉक डाउन अवधि में किराना, कृषि, स्टेशनरी व्यवसाय को छूट दी गई। जबकि अन्य सभी व्यवसाय ठप पड़े है। इससे सभी व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में 3 मई के बाद अन्य दुकानों को भी सुबह 8 से 12 बजे तक खोलने की छूट दी जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके तथा अन्य व्यवसाय भी चालू हो सके।