देवली : लॉक डाउन का उठाया फायदा…थड़ी से नकदी व मोबाइल चुराया

Deoli News : शहर के रोडवेज बस स्टैंड परिसर स्थित एक पान की थड़ी में चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने गत दिनों से चल रहे है सूनेपन का फायदा उठाकर एक मोबाइल करीब 6000 की नकदी चुरा ली।

पीड़ित विवेकानंद कॉलोनी निवासी कमलेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान चोरों ने बिना ताले तोड़े मास्टर चाबी की सहायता से वारदात को अंजाम दिया। उनकी थड़ी गत 20 मार्च से जनता कर्फ्यू के बाद से बंद थी। जिसके सुनेपन का फायदा उठाकर चोरों ने एक मोबाइल एवं 6 हजार की नगद राशि चुरा ली। नगद राशि मोबाइल रिचार्ज के पेटे एकत्र की गई थी। वारदात का पता गुरुवार शाम मालिक के थड़ी पर पहुंचने पर लगा। पीड़ित शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार रोडवेज बुकिंग के पास स्थित एक ठेले में से भी चोरों ने गुटखा, बीड़ी, तंबाकू सहित गैस सिलेंडर चुरा लिया।