Deoli News : उपखंड के निवारिया के समीप कंवरपुरा गांव में बुधवार को खेत में लगी भीषण आग से दो किसानो को हजारों रुपए का नुकसान हो गया।
जानकारी के अनुसार पप्पू गुर्जर के खेत में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि खेत में रखी हुई पांच ट्रॉली कड़बी, 2 ट्रॉली खाखला व सिंचाई के काम में आने वाली हस्ती पाइप जलकर राख हो गए। इसी तरह भंवर लाल गुर्जर के खेत में भी आग लग गई। जिससे 3 ट्रॉली कड़बी व 40 पाइप जलकर राख हो गए। वहीं हादसे में दो भैसे भी जिंदा जल गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।