Deoli News: शनिवार को पेट्रोल पंप चौराहे पर वेन की टक्कर से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ग्वाला समाज ने आक्रोश जताते हुए पुलिस थाने में प्रदर्शन किया। बाद में चालक के गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित युवक शांत हुए।
पुलिस ने बताया कि राहुल (20)पुत्र मदनलाल ग्वाला निवासी घोषी मोहल्ला पेट्रोल पम्प चौराहे पर कचौरी व पकौड़ी का ठेला लगाता है। शनिवार को राहुल मास्क लेने के लिए अस्पताल पैदल जा रहा था। इस बीच वेन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में राहुल का सिर फूट गया। जिसे बाद में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर ग्वाला समाज के लोग अस्पताल में एकत्र हो गए। जिन्होंने पुलिस के समक्ष नाराजगी जताई। उनका कहना है कि पेट्रोल पम्प चौराहा पर पुलिसकर्मी की ड्यूटी होनी चाहिए। इसके बाद करीब दो दर्जन युवक देवली थाने पहुंचे तथा विरोध जताया। इस पर पुलिस ने बताया कि वेन चालक ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में जाकर समर्पण कर दिया है। जिसे वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।