देवली : जन ओषधि केंद्र का बताया महत्व

Manish Bagdi
2 Min Read

Deoli News : भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा पूरे भारतवर्ष में खोले गए जन औषधि केंद्र आम आदमी को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं इससे लोगों को सस्ती दवाइयां तो मिल ही रही है लेकिन साथ ही महंगी दवाइयों पर खर्च होने वाला रुपया आमजन अन्य काम में ले कर के अनावश्यक व्यय से बच रहा है।

पराणा शनिवार को देवली मे जनऔषधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत देशभर में 6200 दुकान पर 700 जिलों में सस्ती दवाइयां देने का काम हो रहा है। इससे आम आदमी लाभ प्राप्त कर रहा है ।कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि प्रधान शकुंतला वर्मा, विष्णु शर्मा, प्रभु बड़ोलिया, अंकित जैन, अध्यक्षता कर रही पालिका अध्यक्ष रेखा जैन मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत ने भी संबोधित किया। बाद में सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के टीवी पर संवाद कार्यक्रम को लाइव देखा । इससे पूर्व जन औषधि केंद्र के संचालक राजेंद्र पारीक ने जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली सस्ती दवाइयों व अन्य उपकरणों के बारे में विस्तार से उपस्थित लोगों को जानकारी दी। इस दौरान लाभार्थी जगदीश पारीक ने अपने विचार भी व्यक्त किए।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत, प्रेमचंद शर्मा, आर पी धाकड़ पालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, घनश्याम गौतम, उमाशंकर खूटेटा, शिवजी राम प्रतिहार, राकेश ओसवाल, रजनीश दीपक, महेश मंगल, संजय जैन नोरत मल नामा, राजीव गोयल, प्रह्लाद साहू, अशोक दुबे, पंकज शर्मा, राजीव गोयल, रमेश गोयल, विनोद गोयल, महेश शर्मा, लोकेश सेन, बद्री लाल चौधरी, योगेश दाधीच,मनोज जैन, अंकित जैन, नीरज जैन, मुकेश मीणा, संतोष ग्वाला, किशन बेरवा, राजेश मंगल, मनोहर लाल जैन, जगदीश पारीक, जगदीश गौतम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।