Deoli News : देवली आबकारी थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाने वाले विभिन्न ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई की गई। इस दौरान आबकारी पुलिस ने करीब 6 सौ लीटर अवैध हथकढ़ शराब नष्ट की।
आबकारी थाना प्रभारी पूरण सिंह ने इस दौरान रघुनाथपुरा, ककोड़िया व खेड़ा गांवड़ी गांव में विभिन्न ठिकानों पर हथकढ़ शराब नष्ट की गई। साथ ही शराब बनाने में काम आने वाली भट्टियों व शराब संग्रहण बर्तनों को भी ध्वस्त किया। इसके अलावा एक आरोपी खेड़ा गांवड़ी निवासी सत्यनारायण बैरवा को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान सुरेंद्र सिंह, महावीर प्रसाद, भंवर सिंह, लक्ष्मण सिंह, हरचंदा, नत्थू सिंह, नंदलाल आदि सिपाही मौजूद थे।
Contents
Deoli News : देवली आबकारी थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाने वाले विभिन्न ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई की गई। इस दौरान आबकारी पुलिस ने करीब 6 सौ लीटर अवैध हथकढ़ शराब नष्ट की।आबकारी थाना प्रभारी पूरण सिंह ने इस दौरान रघुनाथपुरा, ककोड़िया व खेड़ा गांवड़ी गांव में विभिन्न ठिकानों पर हथकढ़ शराब नष्ट की गई। साथ ही शराब बनाने में काम आने वाली भट्टियों व शराब संग्रहण बर्तनों को भी ध्वस्त किया। इसके अलावा एक आरोपी खेड़ा गांवड़ी निवासी सत्यनारायण बैरवा को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान सुरेंद्र सिंह, महावीर प्रसाद, भंवर सिंह, लक्ष्मण सिंह, हरचंदा, नत्थू सिंह, नंदलाल आदि सिपाही मौजूद थे।