देवली : दूनी पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, कार्रवाई नही करने क़ा लगाया आरोप

Manish Bagdi
2 Min Read

Deoli News : देवली उपखंड के दूनी कस्बे में सर्राफा व्यापारी के लाखों रुपये के आभूषण चोरी के मामले में पुलिस की कार्यशैली के विरोध में बुधवार को व्यापार संघ ने बाजार बंद करने का निर्णय पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद टाल दिया। इस दौरान डीएसपी रामचंद्र नेहरा ने लोगों को जल्द अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया।

इससे पहले व्यापारियों ने दूनी थाने में जाकर वृत्ताधिकारी रामचंद्र नेहरा ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया। व्यापारियों का आरोप है कि कैलाश ज्वेलर्स के चोरी की घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में लापरवाही बरत रही हैं। जबकि पुलिस को घटना के CCTV फुटेज दिए जा चुके हैं। फिर भी अभी तक पुलिस कोई पता नहीं लगा पाई। आपको बता दें कि कैलाश ज्वेलर्स की दुकान में 2 मार्च को चार महिलाए दुकान पर आई और कानों के कुंडल दिखाने के लिए कहा। आभूषण दिखाएं जाने के दौरान ही महिलाओं ने बातों में लगा कर लगभग 200 ग्राम सोने के आभूषण पार कर लिए। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान पूर्व सरपंच भँवर लाल रोझ, सरपंच राम अवतार बालाई, मोंटू अजमेरा, सुशील बज़, नवीन जैन, राम अवतार साहू, सागर सैनी, पदम अजमेरा, श्याम राजोरा, दुकान मालिक संजय जैन सहित सेकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

 

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।