Deoli News :देवली में लॉक डाउन के दौरान बुधवार को प्रशासन ने तंबाकू व गुटका बेचने वाले एक व्यापारी के गोदामों पर बड़ी कार्रवाई कर उसमें रखा माल सीज कर दिया। वहीं घोसी मोहल्ला स्थित तम्बाकू व गुटखों के एक बड़े व्यापारी ने दल के आने से पहले ही अपना माल इधर उधर कर दिया। जिससे दल के हाथ खाली रहे। उधर कार्रवाई से पहले गोदाम से माल गायब हो जाना लोगों में चर्चा का विषय बन गया।
इससे पहले पुलिस ने बस स्टैंड पर कार्रवाई के दौरान विंध्याभाटा निवासी बाबूलाल रैगर को पकड़ कर तंबाकू व गुटके से भरा एक बोरा जब्त किया। इस दौरान आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने सम्बन्धित व्यापारी के एजेंसी स्थित गोदाम पर दबिश दी तथा वहां रखा हुआ माल सीज कर दिया। साथ ही व्यापारियों को लॉक डाउन के दौरान तंबाकू व गुटखा आदि नहीं बेचने के लिए पाबंद किया। कार्रवाई के दौरान DSP रामचन्द्र, तहसीलदार रमेश चंद्र जोशी, अधिशासी अधिकारी सुरेश मीणा, थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह समेत अधिकारी उपस्थित थे।