Deoli News : देवली के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के स्टाफ को 4 माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। इसके चलते अध्यापकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर बकाया वेतन भुगतान करने की मांग की है।
ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि मॉडल स्कूल के स्टाफ का 4 माह से वेतन का भुगतान अटका हुआ है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगे लॉक डाउन में अध्यापकों को अपने परिवार चलाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में आर्थिक संकट के कारण अध्यापकों के परिवार का हाल बेहाल हो रहा है। वहीं राशन देने के लिए दुकानदार भी उधार देने से कतराने लगे हैं।