Deoli News : देवली उपखंड के बंथली गांव में एक होटल के समीप 15 वर्षीय किशोरी का शव एक नाड़ी में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों किशोरी की हत्या करने का आरोप लगाया है। किशोरी अपने घर से परिजनों के लिए खाना लेकर खेत पर जा रही थी। सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बाद में टोंक एसपी आदर्श सिद्दू, देवली डीएसपी रामचंद्र नेहरा व दूनी थाना प्रभारी घनश्याम सहित पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य उठाएं। इस दौरान पुलिस ने नाड़ी से मृतक किशोरी का शव बाहर निकाला। शव को देखते ही पर परिजन बिलख पड़े। इस संबंध में परिजनों ने किशोरी की हत्या करने का आरोप लगाया है। उधर पुलिस ने परिजनों की शंका के आधार पर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
उधर मेडिकल टीम के सदस्य नवल किशोर मीणा, जगदीश कुमावत व संजू मीना ने पोस्टमार्टम किया। मेडिकल बोर्ड के अनुसार आई प्रारंभिक राय के अनुसार शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। मौत करीब 8 घंटे पूर्व हुई थी। शरीर पर किसी प्रकार के चोट के एवं संघर्ष के निशान नहीं है। जांच के लिए रिपोर्ट विसरा भेजी जा रही है। फेफड़ों में पानी भरा हुआ था।