देवली : आंखों का हुआ ऑपरेशन, अब वापस मिलेगी आंखों को नई किरण

Manish Bagdi
1 Min Read

Deoli News/ Dainik Reporter : जनसेवा समिति देवली, मेडिकल रिलीफ सोसायटी और जिला अन्धता निवारण समिति के सयंक्त तत्वावधान में मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय देवली में 15 रोगियो के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए।

इस दौरान डॉ. आर एस शर्मा ने नेत्र सहायक नरेन्द्र गोठवाल व रमेशचंद्र साहू आपरेशन की मदद की से 15 रोगियों के ऑपरेशन किए। उन्होंने बताया कि रोगियों की 13 दिसम्बर को पट्टी खोली जाएगी। इस दौरान मोतियाबिंद रोगियों को चश्मा दवाइयो का वितरण कर आवश्यक हिदायत दी जाएगी। शिविर में अध्यक्ष नवल किशोर मंगल, घीसालाल टैलर, सत्यनारायण गोयल, रमेश त्रिपाठी, सुरेद्रसिह शक्तावत, प्रहलाद शर्मा , प्रेमचन्द सैन ने सहयोग दिया

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।