Peeplu news / ओपी शर्मा । बरोनी पुलिस ने एक व्यक्ति को बंदूक (Gun) के साथ गिरफ्तार किया है।बरोनी थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि ग्राम नाहरवाडी मे गस्त के दौरान स्कूल के पास मुलजिम सुमेश उम्र 40 पुत्र जयनारायण जाति नट निवासी नाहरवाडी को अभियोग संख्या 101/2020,धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत एक नाली देशी टोपीदार बन्दूक के साथ के गिरफ्तार किया गया।