उनियारा में मेडिकल कॉलेज खोलने व देवली अस्पताल को क्रमोन्नत करने की मांग
देवली
देवली-उनियारा विधायक हरीशचन्द्र मीणा ने शुक्रवार को विधानसभा के बजट सत्र में बीसलपुर बांध से क्षेत्र को पेयजल उपलब्ध कराने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का पहला हक है कि उन्हें बीसलपुर बांध से पानी दिया जाना चाहिए। इसके बाद ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएं।
राजस्थान का प्रमुख जलास्त्रोत बीसलपुर बांध
विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र में विधायक मीणा ने कहा कि राजस्थान का प्रमुख जलास्त्रोत बीसलपुर बांध देवली क्षेत्र में स्थित है। इसके बावजूद भी देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र बीसलपुर के पानी से आज तक महरुम है। जबकि अजमेर, जयपुर जैसे बड़े शहरों को वर्षो से पानी दिया जा रहा है। लिहाजा उन्होंने अपने विधानसभा को बीसलपुर बांध से पानी देने की मांग की। सदन में विधायक ने अपने क्षेत्र उनियारा में मेडिकल कॉलेज खोलने का अनुरोध भी किया। इस बीच विधायक ने देवली राजकीय अस्पताल को क्रमोन्नत करने का मुद्दा उठाया।
विधायक ने मदरसा पैराटीचर्स को मिलने वाले मानदेय
उन्होंने सदन को बताया कि देवली अस्पताल चार जिलों की सीमा पर स्थित है। जहां टोंक, भीलवाड़ा, बंूदी व अजमेर जिले से रोगी उपचार के लिए आते है। इस स्थिति में देवली अस्पताल को अपग्रेड किया जाता है तो, क्षेत्र के रोगियों को चिकित्सीय सेवाओं का लाभ मिलेगा। इसके अलावा विधायक ने मदरसा पैराटीचर्स को मिलने वाले मानदेय को बढ़ाने, पूर्व राजस्थान व हरियाणा की तर्ज पर उन्नत किस्म की भैंस पालन रिसर्च सेन्टर खोलने की भी मांग रखी।
बजरी खनन छाया मुद्दा- सदन में विधायक हरीशचन्द्र मीणा ने अपने सम्बोधन प्रदेश में बढ़ रहे बजरी खनन व परिवहन को लेकर नाराजगी जताते हुए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, कर्म आपके है और हम भुगत रहे है। उन्होंने पक्ष-विपक्ष को मिलकर बजरी के अवैध व्यापार को रोकने की बात कही। इसके अलावा विधायक ने नगरफोर्ट में भजनलाल की मौत के दोषियों को गिरफ्तार करने की सरकार से मांग की।